नई दिल्ली : आर्थिक तंगी से गुजर रहे पाकिस्तान ने करीब 5 महीने तक अपना एयरस्पेस बंद रखने के बाद आज उसे सभी एयरलाइंस के लिए पूरी तरह से खोलने का ऐलान कर दिया। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर रखा था। कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वह तबतक अपना एयरस्पेस नहीं खोलेगा जबतक भारत अग्रिम पोस्ट से अपने लड़ाकू विमानों को हटा नहीं लेता है। पाकिस्तान के यू-टर्न के पीछे माना जा रहा है कि एयरस्पेस के बंद होने से पाकिस्तान को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा था। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बुरी स्थिति से गुजर रहे पाकिस्तान को पिछले करीब 5 महीने में अरबों रुपये की चपत लग चुकी है, ऐसे में वह ज्यादा समय तक एयरस्पेस बंद रखने का जोखिम नहीं उठा सकता था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि 12:38 बजे से पायलटों के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ने का आदेश वापस ले लिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब एयरलाइंस पाकिस्तान एयरस्पेस के जरिए अपना परिचालन शुरू कर सकते हैं।’ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के रास्ते उड़ानें शुरू हो चुकी हैं।