कोलंबो : श्रीलंका के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज का पहले मैच खेलकर अपने वनडे को अलविदा बोल दिया। अपने करियर के अंतिम वनडे मैच में भी इस यॉर्कर किंग का जलवा साफ दिखाई दिया। मलिंगा (3/38) के दमदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 91 रन से जीत दर्ज की। मलिंगा को इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

अपना आखरी वनडे मैच खेल रहे मलिंगा ने वनडे क्रिकेट में भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर को अनिल कुंबले (338 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। मलिंगा के नाम अब 339 विकेट हैं और वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और श्रीलंका के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने 15 साल के वनडे इंटरनैशनल करियर में 226 वनडे मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। इस यॉर्कर मास्टर ने इस मैच में 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version