हॉन्ग कॉन्ग : हॉन्ग कॉन्ग में प्रर्त्यपण बिल पर शुरू हुए प्रदर्शन पर नियंत्रण मुश्किल हो गया है। प्रदर्शनकारी 1997 में चीन में हॉन्ग कॉन्ग की वापसी की सालगिरह के रोज सोमवार को आपे से बाहर हो गए और संसद भवन घुस गए। वहां जमकर हंगामा किया। उन्होंने संसद में मौजूद तस्वीरें फाड़ दीं और दीवारों पर नारे लिखे। उधर, दंगा रोधक पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के लिए मिर्च स्प्रे और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया, लेकिन पुलिस नाकाम रही। इस घटना ने चीन के सामने सीधी चुनौती पेश कर दी है।

सरकार ने लोगों से तत्काल इस हिंसा को खत्म करने की अपील की है। सरकार का कहना है कि उन्होंने प्रर्त्यपण संशोधन बिल पर काम करना बंद कर दिया है और यह कानून अगले जुलाई तक अपने-आप खत्म हो जाएगा। हालांकि, सरकार की अपील पर प्रदर्शनकारियों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

प्रदर्शनकारियों में अधिकांश स्टूडेंट्स थे जिन्होंने पीले रंग की हैट और मास्क लगा रखी थी और तोड़-फोड़ मचाने के लिए हाथ में सामान ले रखा था। उधर, लेजिस्लेटिव काउंसिल सेक्रटेरिएट ने बयान जारी कर मंगलवार की कार्रवाई रद्द कर दी है। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version