London: आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को बांग्लादेश को हराकर विजयी विदाई ली और इस मौके पर टीम के सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक ने संन्यास की घोषणा की है। शोएब मलिक ने कहा कि वह अब एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं। विश्वकप में शुरू में कई मैच हारने के चलते बाद में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका और टीम को अब वापस लौटना होगा। शोएब मलिक का प्रदर्शन भी विश्व कप के मैचों में बहुत प्रभावित नहीं कर पाया था।
पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में सीनियर बैट्समैन शोएब मलिक ने कहा, ‘मैं एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं। मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के आखिरी वर्ल्ड कप मैच के बाद रिटायर हो जाऊंगा।’ मलिक ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद वह अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता सकेंगे और टी20 फॉरमैट पर भी बेहतर फोकस कर पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से दुखी हूं कि क्रिकेट के उस फॉरमैट को अलविदा कह रहा हूं, जिससे कभी मुझे प्यार था लेकिन खुशी इस बात की है कि अपने परिवार के साथ बिताने के लिए अब मेरे पास ज्यादा वक्त होगा।’