आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा सामूहिक अंतर जिला स्थानांतरण की मांग को लेकर दो दिनी ट्विटर आंदोलन की शुरूआत की गयी। आंदोलन के पहले दिन लगभग 5000 शिक्षकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि 2019 में नियुक्त शिक्षकों को सरकार की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। वे अपने गृह जिला मे नहीं होने के कारण जो परेशान हैं। वे शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगाना चाहते हैं, पर मानसिक दबाव के कारण असहज महसूस कर रहे हैं। गलत नियमों के कारण अब तक उनकी सेवा संपुष्टि भी नहीं हो पायी है। स्कूली-शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को कई बार पत्र भी भेजा गया है। आपसे आग्रह है कि शिक्षकों के जिला स्थानांतरण के साथ सेवा संपुष्टि करायी जाये। बुधवार को ऑनलाइन आंदोलन का दूसरा दिन है। शिक्षकों में मुख्यमंत्री 15 हजार ट्वीट् करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें संघ के आनंद किशोर साहू, प्रदेश अध्यक्ष बलजीत कुमार सिंह आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
Related Posts
Add A Comment