असम में पिछले 24 घंटों के दौरान 936 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें से 521 मरीज सिर्फ गुवाहाटी में शिनाख्त हुए है। हालांकि, 08 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके चलते राज्य में संक्रमण का भयावह रूप देखने को मिल रहा है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 35 व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 701 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।

इस संबंध में राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने शुक्रवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 15,536 हो गई है। जबकि 9848 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 5650 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 35 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 525485 सैंपलों की जांच हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से बढ़-चढ़कर अपनी कोरोना जांच कराने का आह्वान किया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में फिर से लॉकडाउन को लेकर अगले एक-दो दिनों में कोई निर्णय लिए जाने की जानकारी दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version