रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर जिला के देवघर प्रखंड स्थित मसनजोरा ग्राम पंचायत के मथुरापुर ग्राम में मनरेगा योजनाओं में बरती गयी अनियमितता की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को पीइ दर्ज करने की अनुमति देते हुए जांच प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बता दें कि मनरेगा योजनाओं में अनियमितता मामले में मसनजोरा ग्राम पंचायत की मुखिया गायत्री देवी और मुखिया पति अशोक ठाकुर और उनके सहयोगी लोचन महतो को दर्ज परिवाद पत्र में आरोपी बनाया गया है।
क्या है पूरा मामला
मसनजोरा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत जो योजनाएं ली गयीं, उनमें 50 प्रतिशत कार्य फर्जी पाये जाने की बात सामने आयी है। इसके अलावा डोभा के निर्माण में भी जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया और फर्जी मस्टर रोल के आधार पर राशि की भी निकासी कर ली गयी, जो मनरेगा गाइडलाइन के प्रतिकूल है।
शहीद के आश्रित भाई को नौकरी की स्वीकृति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नौ जुलाई 2015 को सीमा सुरक्षा बल के शहीद आरक्षक किशन कुमार दुबे, (किताडीह त्रिमूर्ति चौक, थाना परसुडीह, जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर) के आश्रित भाई जयशंकर दुबे को अनुकंपा के आधार पर तृतीय वर्ग के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दी है। अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का प्रस्ताव उपायुक्त, जमशेदपुर से प्राप्त हुआ था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version