रांची। झामुमो कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में पूरी ताकत लगा देें। जनता के हित में काम करें और सरकार की योजना जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंच रही है या नहीं इसे देखें। पलामू जिला समिति की आॅनलाइन बैठक में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए ये बातें झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पार्टी के पलामू जिला के कार्यकर्ताओं ने बेहतर काम किया है। श्री पांडेय ने कहा कि अनलॉक 2 के संबंध मेें सरकार की ओर से दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। इस दौरान कई सदस्यों ने अपने सुझाव दिये। इन सुझावों पर विस्तृत चर्चा भी हुई और कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी तथा वर्ग संगठन के जिलाध्यक्ष और सचिव उपस्थित रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version