लखनऊ: बाबरी विध्वंस केस में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को अपना बयान दर्ज कराया। सीबीआई कोर्ट में हुई सुनवाई के लिए लालकृष्ण आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराया था। मुरली मनोहर जोशी से हजारों सवाल पूछे गए थे।
बयान दर्ज कराने से पहले गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे थे। दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में आधे घंटे की मुलाकात हुई। सूत्रों के मुताबिक, बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी की पेशी से पहले दोनों नेताओं के बीच इसके अहम पहलुओं पर मुलाकात हुई। कहा जा रहा है कि 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन में लालकृष्ण आडवाणी भी पहुंच सकते हैं।
Related Posts
Add A Comment