भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया है।

नड्डा ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘ब्रिटिश शासन के विरुद्ध 1857 की क्रांति का आगाज करने वाले मां भारती के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। देश में पराधीनता के विरुद्ध आपके संघर्ष की गाथाएं युग युगांतर तक आने वाली पीढ़ियों का देश सेवा के लिए मार्गदर्शन करती रहेंगी।’
उल्लेखनीय है कि महान क्रांतिकारी मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई, 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम दिवाकर पांडे और माता का नाम अभय रानी था। 1857 के सैनिक विद्रोह के अगुवा थे। उनकी अगुवाई में मेरठ में सैनिकों ने गाय की चर्बी लगे कारतूस चलाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ क्रांति की आवाज बुलंद हुई।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version