फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर सोनू निगम आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्म जगत से जुड़े कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सिंगर अरिजीत सिंह ने ट्वीट किया-‘जन्मदिन की बहुत बधाई सोनू निगम सर।’
फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने लिखा-‘जन्मदिन मुबारक हो, सोनू निगम। आपकी आवाज में भूले हुए समय को वापस याद दिलाने की शक्ति है। इस शोर शराबे की दुनिया में हमारे जीवन में ठहराव के लिए धन्यवाद।’
सिंगर कैलाश खेर ने भी सोनू निगम की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘संगीत जगत में एक ऐसा सूरज जो 4 दशकों से अपनी विलक्षण चमक से युवाओं को प्रेरित कर रहा। वरिष्ठ सहगामी, मेरे बड़े भैया सोनू निगम आपको प्राकट्य दिवस (जन्मदिन) की अनन्त शुभकामनायें।’
अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने ट्विटर पर सोनू निगम के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा-‘और मेरे दोस्त सोनू निगम का जन्मदिन, बहुत सारा प्यार।’
अभिनेत्री अनीता भट्ट ने लिखा-‘हमारे देश के सबसे प्रतिभाशाली गायक को जन्मदिवस की बधाई।’
30 जुलाई, 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में जन्मे सोनू निगम ने महज 4 साल की उम्र में अपनी गायिकी की शुरुआत कर दी थी। सोनू शुरुआत में शादी और पार्टियों में गाया करते थे। उन्होंने बहुत कम उम्र में मुंबई का रुख किया और शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा से प्रशिक्षण लिया। उन्‍होंने मोहम्मद रफी के गानों को स्‍टेज पर गाना शुरू क‍िया। सोनू को पहचान तब मिली जब टी-सीरीज ने उनकी आवाज में मोहम्मद रफी के गाए गाने ‘रफी की यादें’ लॉन्च किया। 1995 में उन्होंने पापुलर टीवी शो ‘सारेगामापा’ को होस्ट किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म बेवफा सनम का गाना ‘अच्छा सिला दिया’ गाया। फिल्म बॉर्डर में सोनू निगम द्वारा गाया गया गाना ‘संदेसे आते हैं’ सबसे लोकप्रिय हिंदी गीतों में से एक है। वहीं उनके द्वारा गाए फिल्म परदेस के गाने ‘ये दिल’ गाने ने भी लोगों का दिल जीता। 1999 में टी सीरीज ने निगम का अल्बम दीवाना रिलीज किया, इसका संगीत साजिद वाजिद ने दिया था। सोनू ने हिन्दी की कई अन्य फिल्मों में भी गाने गाए और कई पुरस्कार जीतें। उन्हें फिल्म कल हो ना हो के टाइटल सांग और फिल्म अग्निपथ के गाने ‘अभी मुझमें कही’ के लिए काफी सराहना मिली। उन्होंने हर तरह के गाने गाए और दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। इसके अलावा वह कुछ फिल्मों में अभिनय करते भी नजर आए जिसमें बेताब, जानी दुश्मन, लव इन नेपाल आदि शामिल हैं। सोनू निगम के चाहने वालों की संख्या लाखों में है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version