New delhi हॉन्ग कॉन्ग के मुद्दे पर ब्रिटेन और चीन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक राब ने मंगलवार को कहा है कि चीन की हरकतों को देखते हुए उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि चीन के हॉन्ग कॉन्ग में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लाने के बाद अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को लेकर उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. हॉन्ग कॉन्ग ब्रिटेन का उपनिवेश रहा है. जब ब्रिटेन ने 1997 में हॉन्ग कॉन्ग को बीजिंग को दिया था तो उसने इस शहर को कम से कम 2047 तक स्वायत्तता देने की गारंटी ली थी. लेकिन चीन नया सुरक्षा कानून लाकर ब्रिटेन के साथ हुए ऐतिहासिक समझौते का उल्लंघन कर रहा है. राब ने कहा, चीन ने हॉन्ग कॉन्ग की स्वायत्तता और स्वतंत्रता बनाए रखने का वादा किया था. ये आपसी भरोसे की बात थी और अब कई देश ये सवाल करने लगे हैं कि क्या चीन अपने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करता है? जब हॉन्ग कॉन्ग को लेकर चीन ने अपना वादा नहीं निभाया तो जब बड़े अंतरराष्ट्रीय दायित्व की बात आएगी तो उस पर भरोसा कैसे किया जा सकता है?