नई दिल्ली: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आखिरकार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स cisce.org, results.cisce.org पर उपलब्ध है. बोर्ड परीक्षा के अंक और पास सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर 48 घंटे बाद मिल जाएंगे. वहीं CISCE इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा.

इस साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं में 99.33% और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96.84% छात्र सफल हुए हैं. पिछले साल 10वीं कक्षा में 98.54% और 12वीं कक्षा में 96.52% छात्रों ने सफलता हासिल की थी. इस बार रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है. वहीं ICSE, ISC बोर्ड के टॉपर्स का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. बता दें, इस साल 10वीं में 2,07,902 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,06,525 पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 88,409 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 पास हुए हैं.

CISE, ISC 2020 class 10th and 12th Results: ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2- अब CISE, ISC में किसी एक बोर्ड को चुनें.
स्टेप 3- अब मांगा गया ID नंबर डालें.
स्टेप 4- ‘INDEX NO’ डाल दें.
स्टेप 5- ‘CAPTCHA’ भर दें.
स्टेप 6- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 7- अब भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version