रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारंटाइन हो गए हैं। उनका जल्‍द ही कोरोना का टेस्‍ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के तमाम अधिकारी-कर्मचारी को होम क्वारंटाइन का आदेश दिया गया है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना संक्रमित होने के बाद सरकारी कार्यालयों और प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिथिलेश ठाकुर के सरकारी आवास के गृहप्रवेश में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए थे। इसके अलावा कोरोना संक्रमित टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी उनसे मुलाकात की थी। बताया गया कि जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोरोना टेस्ट होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया गया है।

बता दें कि कल सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक मथुरा महतो भी इस महामारी की चपेट में आ गए थे। कोरोना संक्रमित विधायक मथुरा महतो 3 जुलाई को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिले थे। उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उससे मिलने पहुंचा था। इससे मुख्यमंत्री के भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version