रांची। पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, झामुमो विधायक मथुरा महतो और फिर भाजपा विधायक सीपी सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब विधानसभा को पांच दिन के लिए सील कर दिया गया है। इस बाबत झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक गुरुवार से सोमवार तक विधानसभा सील रहेगी। इसलिए अब 28 जुलाई को विधानसभाकर्मी विधानसभा आयेंगे। इस बीच विधानसभा को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही विधानसभा में होने वाली सभी समितियों की बैठकों को भी 31 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है।
अपने आदेश में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि अगर विधानसभा का कोई भी कर्मी संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आया है, तो वह विधानसभा कार्यालय को इस बात की सूचना दे। साथ ही अपने आपको क्वारेंटाइन कर ले। अगर संक्रमण के लक्षण दिखायी देते हैं, तो कोरोना की जांच करा ले।
सीपी सिंह गये थे विधानसभा
भाजपा विधायक सीपी सिंह 17 जुलाई को विधानसभा गये थे। विधायक निधि और अनुश्रवण समिति के सभापति होने के नाते उन्होंने बैठक बुलायी थी। हालांकि बैठक में कोई और दूसरा सदस्य शामिल नहीं हुआ था। सीपी सिंह ने विधानसभा में कागजी कार्यवाही की और लौट आये। बताया जा रहा है कि कुछ विधानसभा कर्मी उनके संपर्क में आये थे। उन्होंने वहां चाय भी पी थी। फिलहाल सीपी सिंह रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती हैं।
इडी का दफ्तर भी दो दिन के लिए सील
इधर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का दफ्तर भी दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। कार्यालय के दो कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद यह फैसला गुरुवार को किया गया। दफ्तर अब सोमवार को खुलेगा।