कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर सोमवार को पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने इनाम बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिये चुनौती बने विकास की गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं हर पहलू पर अपनी नजर बनाये हुए हैं।
विकास दुबे की गोलियों से शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों की आग ठण्ड भी नहीं हुई थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद 24 घण्टे बीतने के साथ यह राशि बढ़ा कर एक लाख रुपये कर दी थी। कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगी टीमों और एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश के तेवर ठंडे होते देख पुलिस महानिदेशक ने एक बैठक कर विकास के सिर पर इनाम की राशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी है।