धनबाद नगर निगम के वार्ड 22 के मां तारा अपार्टमेंट तथा धनबाद डीजीएमएस कॉलोनी , जिम्स अस्पताल के पास, वार्ड 38 के काली मेला, मस्जिद के पास तथा टाटा डीएवी के पास डुमरी नं 3 , वार्ड 17 के सिटी कॉलोनी, यहिया नगर रोड नं एक तथा बाघमारा प्रखंड के आदर्श नगरी मोहल्ला में कोरोना पोजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद अमित कुमार के निर्देश पर वहा कंटेंनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया गया था। साथ ही अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम द्वारा कंटेंनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया था।

इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि इन क्षेत्रों में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्तियों का मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव होने तथा ग्रसित व्यक्ति के संबंधियों एवं उस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पोजिटिव नहीं होने के कारण वहां तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू को निरस्त करने का आदेश दिया गया है। कर्फ्यू निरस्त करने के बाद भी यहा दं प्र सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version