तेल कंपनियों ने चार दिन की स्थिरत के बाद आज एक बार फिर से डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इस महीने ये 9वीं बार है जब डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज से 5 दिन पहले डीजल के दाम में 12 पैसे का उछाल आया था। इसके बाद डीजल के दाम में ब्रेक लग गया। जिसके बाद आज शनिवार को वृद्धि कर दी गई है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। जिससे डीजल के दाम बढ़कर 81.79 हो गया। हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली में आज 25 जुलाई को पेट्रोल के दाम तो स्थिर हैं, लेकिन डीजल महंगा हो गया है। पेट्रोल कल के भाव 80.43 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल कल के भाव 81.64 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 81.79 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। यानी दिल्ली में डीजल के दाम 15 पैसे बढ़ गए हैं।

मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि डीजल 14 पैसे महंगा हो कर 79.92 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 82.10 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 76.91 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। यहां डीजल के दाम 14 पैसे बढ़ गए हैं।

अब बात अगर देश के अन्य शहरों की करें तो चेन्नई में पेट्रोल 83.63 रुपये प्रति लीटर है। तो वहीं डीजल 13 पैसे महंगा हो कर 78.73 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम…

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली80.4381.79
मुंबई87.1979.97
चेन्नै83.6378.73
कोलकाता82.1076.91
नोएडा81.0873.70
रांची80.2977.64
बेंगलुरु83.0477.74
पटना83.3178.61
चंडीगढ़77.4173.05
लखनऊ80.9873.63
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version