रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर संविदा पर नियुक्त 332 इ-मैनेजर्स की सेवा विस्तार करने का आग्रह किया है। पत्र में श्री मरांडी ने कहा है कि सेवा विस्तार न होने और मानदेय नहीं मिलने की वजह से वे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। बीते वर्ष 2 जुलाई से बजटीय उपबंध न होने के कारण इनका सेवा विस्तार नहीं होने की बात सामने आ रही है। मार्च 2019 तक का इन्हें वेतन दिया गया है, जबकि दो जुलाई से इन्हें कार्यमुक्त किया गया है। इस प्रकार इनका लगभग तीन महीने का मानदेय बकाया है। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से इनकी स्थिति और भी भयावह हो गयी है। ऐसे में इनके लंबित मानदेय के भुगतान के साथ बजटीय उपबंध का प्रावधान करते हुए सेवा विस्तार देने की जरूरत है।