ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बन रही कोरोना वायरस की वैक्सीन के पहले क्लीनिकल ट्रायल के अच्छे नतीजे से दुनिया में उम्मीद की किरण जगी है। इस खबर से भारत की फार्मा कंपनियों में हलचल बढ़ा दी है। इस खबर पर खुशी जताते हुए पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने कहा कि वे इस संबंध में देश की संबंधित एजेंसियों से वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति लेंगे। इसके साथ अनुमति मिलते ही जल्दी ही इस वैक्सीन की बड़ी संख्या में उत्पादन भी शुरू कर देंगे।
बीते दिन सोमवार को मेडिकल जर्नल द लैंसेट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। इस खबर के बाद दुनिया की नजर इस वैक्सीन पर टिक गई है। इस संबंध में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से किए गए ट्वीट में भी कहा गया है कि वैक्सीन को लगाने से अच्छा इम्यून रिस्पांस मिला है। वैक्सीन ट्रायल में लगी टीम और ऑक्सफोर्ड के निगरानी समूह को इस वैक्सीन में सुरक्षा को लेकर कोई चिंता वाली बात नजर नहीं आई और इससे ताकतवर रिस्पांस पैदा हुआ है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने पहले चरण का ट्रायल अप्रैल में किया था। स्वास्थ्य मंत्री मैट हेनकॉक के मुताबिक, वैक्सीन तैयार करने के लिए टीम लगातार जुटी है, यह इस साल कभी भी उपलब्ध हो सकती है। माना जा रहा है कि सितंबर तक यह वैक्सीन बाजार में उतारी जा सकती है।