उत्तर पश्चिमी जिले के शालीमार बाग इलाके में मंगलवार शाम मास्क पहनने को लेकर हुई कहासुनी में पार्क के गार्ड ने एक युवक पर गोली चला दी। गोली युवक के पैर में लगी। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गार्ड के पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी विजियंता आर्या के अनुसार, शालीमार बाग स्थित डीडीए की शीश महल पार्क में देर शाम आस पास के रहने वाले कुछ लोग बैठे थे। पार्क के गार्ड ने एक युवक को बिना मास्क लगाए देख उसे टोका। इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी। गार्ड का आरोप है कि इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने उसपर हमला करने की कोशिश की। अपने बचाव में उसने गोली चलाई, जिसमें युवक के पैर में गोली लगी।
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के समय गार्ड शराब के नशे में था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल युवक मिट्ठू को पास के अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी गार्ड दिनेश को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक गार्ड एक्स सर्विस मैन है और डीडीए पार्क में गार्ड की नौकरी करता है।