तिनसुकिया जिला के लेखापनी थानांतर्गत लेखापानी में शक्तिशाली आईईडी मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। लेखापानी के सेना छावनी के समीप पुल की रेलिंग से पॉलिथीन का थैला लटकते देखा गया।

गुरुवार की तड़के 02 बजे के आसपास पुल की रेलिंग पर पॉलिथीन के बैग को लटकते देखा गया। सूचना मिलते ही सेना व पुलिस विभाग ने पुल को बंद कर तलाशी अभियान आरंभ किया। जांच में पता चला कि थैले में आईईडी छुपाकर रखा गया था। मौके पर पहुंचे सेना के बम विशेषज्ञ आईईडी को अपने कब्जे में लेकर उसे निष्क्रिय करने में जुट गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version