नई दिल्ली: आज पहली खेप में फ्रांस से पांच राफेल विमान भारत पहुंच रहे हैं। दोपहर करीब दो बजे भारतीय वायुसेना के अंबाला एयरबेस पर पांच राफेल विमान लैंड करने वाले हैं। चीन के साथ जारी तनाव के बीच राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने को गेमचेंजर बताया जा रहा है। हालांकि, चीन की वायुशक्ति को कम करके नहीं आंका जा सकता, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर क्या राफेल के सामने उसके J- 20 फाइटर जेट्स टिक पाएंगे?
भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ (रिटायर्ड) के मुताबिक, राफेल से चाइनीज जे- 20 का मुकाबला तो दूर, वह राफेल की खूबियों के सामने इतना बौना है कि दोनों की तुलना करना ही बेमानी है। पूर्व एयर चीफ ने कहा कि राफेल फाइटर जेट्स, चीन के जे- 20 विमानों से बहुत ज्यादा आला दर्जे के हैं। उन्होंने राफेल की खूबियां गिनाते हुए कहा कि यह इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर टेक्नॉलजी के लिहाज से दुनिया में सर्वोत्तम है, इसमें Meteor मिसाइल लगे हैं जो रेडार से गाइड होते हैं और जे बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर टु एयर मिसाइल (BVRAAM) हैं।