बिहार के 38 वें राज्यपाल रह चुके तथा वर्तमान में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन से यहां शोक की लहर फैल गई है। मंगलवार की सुबह ज्यों ही उनके निधन की सूचना मिली भाजपा कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन का दुःखद समाचार सुबह-सुबह मिला। यूपी के विकास में उनका योगदान एवं बतौर बिहार के राज्यपाल उन्होंने राज्य के विश्वविद्यालयों की अकादमिक गतिविधियों को व्यवस्थित बनाने के लिए भी अच्छा कार्य किया था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे, ॐ शान्ति। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व विधायक रामानंद राम, कुंदन सिंह, सुरेन्द्र मेहता, जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, वाणिज्य मंच के प्रदेश संयोजक नीरज कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष जयराम दास, मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, प्रो. संजय गौतम एवं अमरेंद्र कुमार अमर आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
भुलाया नहीं जा सकता है लालजी टंडन का योगदान : गिरिराज सिंह
Related Posts
Add A Comment