श्रीनगर पुलिस ने तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ सेहराई को उनके कुछ साथियों के साथ रविवार सुबह हिरासत में लिया है। पुलिस ने सेहराई को उनके निवास स्थान से हिरासत में लिया। मोहम्मद अशरफ सेहराई कश्मीरी अलगाववादी नेता और तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष हैं।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार मोहम्मद अशरफ सेहराई को रविवार सुबह उनके निवास स्थान से हिरासत में लिया गया है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि सेहराई पर यह कार्रवाई किस मामले में की गई है।
बता दें कि मोहम्मद अशरफ सेहराई को 19 मार्च 2018 में तहरीक-ए-हुर्रियत की मजलिस-ए-शोरा द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। मोहम्मद अशरफ सेहराई 1959 में सैयद अली शाह गिलानी के साथी बने। सेहराई का बेटा जुनैद एमबीए की पढ़ाई करने के बाद हिजबुल का आतंकी बन गया था और श्रीनगर में हाल ही में हुई एक मुठभेड़ में मारा गया था।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version