मध्य प्रदेश के गुना में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस द्वारा किसान दंपति की लाठियों से पिटाई की गई। जिस पर दंपति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। अब इस घटना को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि इस प्रकार से किसान परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है, आखिर उनकी गलती क्या है? इस दौरान राहुल ने मारपीट की वायरल वीडियो को भी साझा किया है। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है? ये कैसा जंगल राज है? किसान दंपत्ति पर पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज का क्या मतलब है।’
उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित का जमीन संबंधी कोई शासकीय विवाद है तो भी उसे कानूनन हल किया जा सकता है। इतनी बेरहमी से पिटाई, यह कहां का न्याय है?
जबकि वीडियो सामने आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश के साथ-साथ गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाने का निर्देश दिए हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version