भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अदम्य साहसी शहीद सरदार उधम सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए उन्हें नमन किया।

नड्डा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “जलियांवाला बाग़ नरसंहार का प्रतिशोध लेने के लिए जनरल डायर को लंदन जाकर मारने वाले अदम्य साहसी शहीद सरदार उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन। मातृभूमि के लिए आपका त्याग, समर्पण सदैव वंदनीय रहेगा।”
नड्डा ने कहा कि लंदन जाकर जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए सैंकड़ों निर्दोष भारतीयों के बलिदान का प्रतिशोध लेने वाले मां भारती के वीर सपूत सरदार उधम सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन करता हूँ।
उल्लेखनीय है कि शहीद उधम सिंह ग़दर पार्टी से संबंधित एक क्रांतिकारी थे। उन्होंने लंदन जनरल डायर की हत्या कर जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लिया था। उधम सिंह का निधन 31 जुलाई 1940 को लंदन में हुआ।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version