चाईबासा। कोल्हान रेंज के बरकेला वन कार्यालय में नक्सलियों ने जम कर उत्पात मचाया। शनिवार देर रात करीब 80 हथियारबंद नक्सलियों ने वहां धावा बोला और दर्जन भर इमारतों को आइइडी में विस्फोट कर उड़ा दिया। नक्सलियों ने वहां खड़े एक दर्जन वाहनों में भी आग लगा दी। नक्सलियों ने वहां मौजूद दर्जन भर वनकर्मियों के साथ मारपीट भी की और उन सभी को पास में अवस्थित पंचायत भवन में बंधक बना कर रखा। करीब चार घंटे तक उत्पात मचाने के बाद नक्सली सभी को अपने साथ लेकर जंगल में चले गये, लेकिन सुबह तक सभी लोग सुरक्षित लौट आये। जाते-जाते नक्सलियों ने रेंज कार्यालय के चारों ओर पोस्टरबाजी कर रेंज आॅफिस हटाने की चेतावनी दी। उन्होंने वन अधिकारियों को मार भगाने की धमकी भी दी है।
रविवार सुबह घटना की जानकारी पुलिस को मिली। एसपी इंद्रजीत महथा घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि माओवादियों ने मार्ग तैयार करने के लिए कुछ पेड़ भी गिराये थे। इसका इस्तेमाल वे संभवत: सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए किया करते थे। जंगल में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उधर डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने कहा है कि नक्सली जब अपने को कमजोर महसूस करते हैं, तो इस तरह की कायराना हरकत करते हैं। यहां छिपे नक्सली संगठन कमजोर हो चुके हैं। अब अपनी उपस्थित दर्ज कराने के लिए उन्होंने इस तरह की हरकत की है। माओवादी नेता मिसिर बेसरा और मोछू का दस्ता सक्रिय है। इसके सफाये के लिए रणनीति तैयार है।
चाईबासा में नक्सलियों का उत्पात वन विभाग की 12 इमारतों को उड़ाया
Previous Articleसदियों से जनजातीय समाज ने भारत को आत्मनिर्भर बनाया : रिजिजू
Next Article झारखंड में गहराया कोरोना संकट
Related Posts
Add A Comment