राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है। नृपेंद्र मिश्र चार दिन के अयोध्या प्रवास पर राम नगरी में हैं। गुरुवार ही वह रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण भी करेंगे।
बुधवार की रात से नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचकर फैजाबाद सर्किट हाउस में रुके हुए हैं। नृपेंद्र मिश्र के साथ एक इंजीनियरों का एक दल भी अयोध्या पहुंचा है, जो राम मंदिर निर्माण की बारीकियों को समझेगा। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने जिले के अधिकारियों व ट्रस्ट महामंत्री चम्पत राय सहित अयोध्या में मोजूद ट्रस्ट सदस्यों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर रहे हैं । बैठक में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदेन सदस्य जिलाधिकारी अनुज कुमार झा अधिकारियों के साथ मौजूद हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव रह चुके नृपेंद मिश्र 18 जुलाई को अयोध्या में होने वाली श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। आज की बैठक में ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय , रामलला के सुरक्षा सलाहकार बीएसएफ के पूर्व डीजी के के शर्मा ,आईजी अयोध्या जोन डॉ संजीव गुप्ता , कमिश्नर एमपी अग्रवाल, डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी आशीष तिवारी बैठक में मौजूद हैं।
राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के पत्र को गंभीरता से लेकर अयोध्या आने के लिए पीएमओ तारीख तय करने में लगा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी अगस्त माह की तीन या पांच तारीख को अयोध्या आ सकते हैं। मंदिर निर्माण की विस्तृत योजना बनाने के लिए 18 जुलाई को रामनगरी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे।