कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि  बिना किसी योजना के लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लोग भूखे मर रहे हैं तो कहीं बेटियों को अपने परिवार की रक्षा के लिए यौन शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या यही है सपनों का भारत?

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘अनियोजित लॉकडाउन में भूख से मरता परिवार… इन बच्चियों ने जिंदा रहने की ये भयावह कीमत चुकाई है। क्या ये ही हमारे सपनों का भारत है?’ उन्होंने कहा कि सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा चित्रकूट में लागू होता तो नहीं दिखता। यहां तो हर जगह सिर्फ मजबूरियां ही हैं।

अपने ट्वीट के साथ कांग्रेस नेता ने एक रिपोर्ट भी साझा की है, जिसमें मजदूरी करने वाली नाबालिगों से यौन शोषण का खुलासा है। दरअसल उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के चित्रकूट की खदानों में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। यहां गरीब नाबालिग लड़कियां परिवार को पालने के लिए मजदूरी करने को मजबूर हैं, जिसका फायदा बिचौलिये उठाते हैं। चित्रकूट की खदानों में 12 से 14 साल की लड़कियां परिवार का पेट पालने के लिए खदानों में काम करने जाती हैं। जहां दो सौ से तीन सौ रुपये के लिए उनके जिस्म की बोली लगती है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version