रामगढ़ । एसपी प्रभात कुमार ने शनिवार की सुबह तीन सब इंस्पेक्टर और 11 एएसआई का तबादला किया है। हालांकि इनमें एक एएसआई को लाइन क्लोज किया गया है। सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश शर्मा बरलांगा से रामगढ़ थाना, सब इंस्पेक्टर अमर शुक्ला बरलांगा से कुजू ओपी, सुभाष कांत अकेला बरलांगा से भुरकुंडा ओपी, एएसआई अरुण कुमार चौधरी पुलिस लाइन से बरलांगा थाना, एएसआई अर्जुन ठाकुर पुलिस केंद्र से बरलांगा थाना, एएसआई परीक्षित कुमार महतो भुरकुंडा ओपी से बरलंगा थाना, एएसआई सुरेंद्र मंडल रजरप्पा टीओपी से भुरकुंडा ओपी, एएसआई मनोज कुमार रामगढ़ थाना से मांडू थाना, एएसआई रामबाबू ठाकुर को मांडू थाना से गोला थाना, एएसआई गिरीश प्रसाद महतो पतरातू थाना से पुलिस केंद्र, एएसआई अखिलेश सिंह को गोला थाना से पतरातू थाना, एएसआई तालेवर महतो को पुलिस केंद्र से कुज्जू ओपी, एएसआई सुजीत कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से रजरप्पा थाना और एएसआई ललन कुमार शर्मा को पुलिस केंद्र से यातायात थाना भेजा गया है।
रामगढ़ SP ने तीन सब इंस्पेक्टर और 11 ASI को बदला
Previous Articleघर में रह कर भी पूरे राज्य पर नजर रख रहे हैं हेमंत
Next Article अमेरिका में 24 घंटे में 70 हजार केस मिले
Related Posts
Add A Comment