भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को सुबह भोपाल में पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व सीएम उमा भारती के निवास पहुंचे और वहां उनसे मुलाकात की। इस दौरान उमा भारती ने सिंधिया का वैदिक मंत्रोच्चार से स्वागत किया। इसकी जानकारी सिंधिया ने स्वयं ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उमा भारती अपने निवास पर सिंधिया का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परम्परागत करीके से स्वागत करते हुए दिखाई दे रही हैं।

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दोपहर में देवास जिले के हाटपिपलिया जाने वाले हैं, जहां वे पूर्व सीएम स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार सुबह विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। इसके बाद वे सीधे पूर्व पार्टी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती से मिलने के लिए उनके बंगले पर पहुंचे। उमा भारती ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version