कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हरित शहर न्यूटाउन में स्वच्छ ऊर्जा के लिए एक और शानदार पहल की जा रही है। यहां अब सोलर ट्री यानी सौर पेड़ लगाए जाएंगे जिससे क्षेत्र की गलियां, सड़कें, पार्क रोशनी से जगमगाएंगी। गैर परंपरागत ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत यह निर्णय लिया गया है। महानगर के बाहरी इलाके में सैटेलाइट शहर के तौर पर उभर रहे न्यू टाउन में नगर निकाय के अधिकारियों ने हरित ऊर्जा के प्रयास के तहत लगातार कई पहल किए हैं जिसमें से अब यह जो लॉटरी सबसे ज्यादा चर्चित है।

न्यू टाउन कोलकाता विकास प्राधिकरण (एनकेडीए) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘एनटी मेला ग्राउंड’ के पास स्थित पगडंडियों और ‘स्वप्नो भोर’ पार्क में सौर पेड़ लगाए जाएंगे। साथ ही कई सड़कों और गलियों के पास लोहे के 1400 खंभे लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा, ‘‘हम सौर पेड़ स्थापित कर रहे हैं ताकि परंपरागत ऊर्जा का उपभोग कम हो।’’
दरअसल सोलर ट्री धातु के खंभे होते हैं जिसमें फोटो वोल्टिक बैटरियां लगी होती हैं। ये दिन के समय में चार्ज होंगी और शाम के बाद रोशनी देंगी। उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए निविदा जारी हो गई है और जल्द ही काम शुरू होगा।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version