देवघर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए देवघर प्रधान डाकघर में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वरिष्ठ डाक अधीक्षक संथाल परगना डिविजन के आदेशानुसार कार्यालय में आनेवाले सभी लोगों को गार्ड के द्वारा स्कैनिंग, मास्क पहनकर, सेनेटाइजेशन कर, सामाजिक दूरी का निर्वहन करते हुए कार्यालय में प्रवेश कराया जा रहा है।
गौरतलब हो कि हरी स्ट्रीट समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। ऐसे में प्रधान डाकघर देवघर में बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है। जिस कारण उपरोक्त एहतियात बरती जा रही है।