पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज भी एक बार फिर से राहत भरी खबर है। लगातार तीसरे दिन भी डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर रहे। मंगलवार के बाद से तेल के दाम में कोई बढ़ोतरी नही हुई है। बीते जून में जब देश भर में अनलॉक-1 की प्रक्रिया चल रही थी, तब लगभग हर रोज यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की खबर आ  रही थी। लेकिन इस सप्ताह आज लगातार तीसरे दिन देश की सरकारी तेल कंपनियों  ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई तब्दीली नहीं की।

 
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 80.78 रुपये प्रति लीटर है।  आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 75.89, 79.05 और 77.91 रुपये है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम…

शहर का नामपेट्रोल/रुपये लीटरडीजल/रुपये लीटर
दिल्ली80.4380.78
मुंबई87.1979.05
चेन्नै83.6377.91
कोलकाता82.1075.89
नोएडा81.0872.80
रांची80.2976.73
बेंगलुरु83.0476.79
पटना83.3177.61
चंडीगढ़77.4172.18
लखनऊ80.9872.70

एक महीने में पेट्रोल की कीमतें 21 और डीजल की 23 बार बढ़ीं

पेट्रोल में जून से अब तक 12.86% और डीजल के रेट में 16.41% प्रति लीटर का उछाल आ चुका है। वहीं इंटरनेशनल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की बात करें तो यह एक महीने में 1.89 फीसद चढ़ा है. पिछले एक महीने में पेट्रोल की कीमतें 21 बार और डीजल की 23 बार रिवाइज हो चुकी हैं। इस दौरान दोनों पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में इजाफा ही हुआ. कीमतें बढ़ने से पहले दिल्ली में 6 जून को पेट्रोल 71.26 रुपये और डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version