साहेबगंज। युवती को थाना बुलाकर उसकी पिटाई करने और भद्दी-भद्दी गालियां देनेवाले बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश पर डीजीपी एमवी राव ने थानेदार को निलंबित करने का आदेश दिया। उन्होंने पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी को दी है। उन्होंने दो दिन के अंदर जांच पूरी करने का आदेश दिया है। बता दें कि थाना प्रभारी हरीश पाठक द्वारा एक युवती को पीटने और अपशब्द कहने का वीडियो वायरल हुआ था। इसकी शिकायत सीएम हेमंत सोरेन के पास पहुंची। उन्होंने तत्काल इस मामले में कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश डीजीपी को दिया। इसके बाद डीजीपी एमवी राव ने कार्रवाई की और तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि थाना प्रभारी हरीश पाठक ने एक युवती को थाने में बुलाया और उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं। इतना ही नहीं, उन्होंने युवती को पीटा भी। पिटाई से युवती जमीन पर गिर गयी। युवती ने बताया कि वह थाना में आवेदन देने गयी थी। उसने प्रेम विवाह किया है। पहले लड़के के घरवाले इसके खिलाफ थे। बाद में दोनों ने शादी कर ली। इसे लेकर ही वह आवेदन देने थाना गयी थी। थाना प्रभारी इसी पर भड़क गये। युवती की मां ने बताया कि थाना प्रभारी ने आर्म्स एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी थी। थानेदार ने कहा कि परिवार वालों के हाथ में रिवॉल्वर देकर आर्म्स एक्ट में जेल भेज देंगे। थानेदार ने लड़की के पिता को चार दिन तक थाना हाजत में रखा और मारा पीटा।
पहले भी विवादों में रहे हैं हरीश पाठक
पाठक पहले भी विवादों में रहे हैं। जब वह कुड़ू के थाना प्रभारी थे, तब अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति को उन्होंने धमकी दी थी, जिससे माहौल गरम हो गया था। वह जब जामताड़ा में थाना प्रभारी में मो मिन्हाज की थाना हाजत में मौत हो गयी थी। अभी इसकी जांच चल रही है। अब बरहेट में नया मामला सामने आ गया है।सीएम हेमंत सोरेन ने तत्काल कार्रवाई का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट थाना प्रभारी द्वारा एक युवती की पिटाई किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया। मुख्यमंत्री ने इसकी शिकायत मिलने के 10 फौरन बाद डीजीपी एमवी राव को ट्वीट कर कहा, यह सरासर अनुचित और शर्मनाक कृत्य है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं। डीजीपी मामले की जांच करते हुए दोषी थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें एवं सूचित करें।