रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना के खिलाफ जंग में झारखंड के लगातार आगे बढ़ने और टॉप 10 में पहुंचने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने सोमवार को इस बारे में आजाद सिपाही में प्रकाशित खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपने फेसबुक वॉल पर कहा, यह हमारे लिए खुशी की बात नहीं है साथियों। हमें नंबर-1 पर होना है, पर यह आपके सहयोग के बिना संभव नहीं है। सीएम ने कहा, पूरे देश में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। अगर हम सचेत नहीं रहे, तो झारखंड में भी संक्रमण के आंकड़े बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के एक बड़े समूह ने पाया है कि कोरोना का वायरस हवा में रह सकता है एवं संक्रमितों के सांस लेने/छींकने से तेजी से फैलता है। इसलिए आप सब दो बातों को गांठ बांध लें, अपनी और अपनों की सुरक्षा हेतु बिना मास्क घरों से बाहर नहीं निकलें। अगर मास्क ना हो, तो किसी भी कपड़े से अपने चेहरे को अच्छे से ढंके और भीड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें। सीएम ने कहा है कि ये दो छोटी चीजें आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। बता दें कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नौवां है।
कोरोना से जंग में हमें नंबर-1 होना है : हेमंत
Previous Articleलालू यादव पर मंडराया कोरोना संक्रमण का खतरा
Next Article गिरफ्तार होंगे सीआरपीएफ के कमांडेंट
Related Posts
Add A Comment