राजधानी कोलकाता के सदर्न एवेंयू इलाके में एक ऐप कैब के अंदर महिला की गला काटकर हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों के अंदर सुलझा ली है। क़ातिल शिव शंकर दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला है कि उसने महिला से 30 हज़ार रुपये उधार लिए थे जिसे वह लगातार मांग रही थी। इसीलिए शुक्रवार दोपहर के समय उसे ऐप कैब में साथ ले गया था और मौका देख कर मौत के घाट उतार दिया था। शव को ठिकाने लगाने के लिए शाम तक घूमते रहे थे। देर शाम शव बरामद होने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी और देर रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार सुबह कोलकाता पुलिस की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।
बताया गया कि सदर्न एवेन्यू में मुदाअली से एक ऐपकैब में ले जाने के दौरान महिला की हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान लक्ष्मी दास (45) के रूप में हुई। वह चारु मार्केट थाना इलाके की रहने वाली थी। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि वह कल दोपहर से लापता थी। उसका शव रात में बाईपास के नहर से बरामद किया गया था। महिला मुदियाली के एक घर में नौकरानी के रूप में काम करती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में पता चला है कि शिवशंकर दास नामक युवक उसे एक ऐप कैब में ले गया था। इसके बाद उसने सदर्न एवेन्यू में कार में गला काट दिया। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर भटकता रहा। बाद में शाम को, शव को बाईपास नहर में फेंक दिया गया। जांच के मुताबिक, युवक ने महिला से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। आरोपी ने पुलिस से दावा किया कि उस पैसे को वापस मांगने पर ही उसने मौत के घाट उतारा है। जिस वाहन में हत्या हुई, वह भवानीपुर से जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी शिवशंकर दास को गिरफ्तार कर लिया है।