फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश में चल रही था और हाल ही में अभिनेता ने वहां टीम को ज्वाइन किया था। वहीं अब रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। अर्जुन रामपाल ने सेट से कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी।

फिल्म धाकड़ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म में कंगना लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म में वह एजेंट अग्नि की भूमिका में एक्शन अवतार में नजर आयेंगी।लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई इस फिल्म में अर्जुन रामपाल विलेन रुद्रवीर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में नजर आयेंगी। ‘धाकड़’ का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version