देश में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले केरल से रिपोर्ट हो रहे हैं। केन्द्र सरकार ने केरल की स्थिति पर चिंता जाहिर की है। इस संबंध में केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र(एनसीडीसी) के नेतृत्व में 6 सदस्यों की टीम भेजी है।

गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके बताया कि केरल में विशेषज्ञों की टीम भेजी जा रही है। केरल में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक संख्या में नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। विशेषज्ञों की यह टीम भेजी जा रही है। यह टीम केरल में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर कोरोना संबंधित उपाय राज्य सरकार के साथ सांझा करेगी। टीम वहां कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों में सहयोग करेगी।

बता दें कि बुधवार को केरल में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। केरल में कोरोना के नए मामले की दर यानि पॉजिटिविटी दर 10.5 प्रतिशत से अधिक है जो चिंताजनक स्थिति है। केरल सरकार ने अब 31 जुलाई और एक अगस्त को पूरी तरह लॉकडाउन करने का फैसला किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version