देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में 39,796 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 723 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 42,352 लोग ठीक हो चुके है जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,82,071 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.58% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61% और रिकवरी रेट 97.11% है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,81,583 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,28,92,046 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,22,504 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,97,77,457 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना के कुल आंकड़े –

कुल मामले : 3,05,85,229
कुल डिस्चार्ज : 2,97,00,430
सक्रिय मामले : 4,82,071
मरने वालों की संख्या : 4,02,728
कुल टीकाकरण : 35,28,92,046

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version