संस्था युएसएआईडी व अन्य मुख्य पार्टनर अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं जैसे ईडीएफ व डब्ल्यूआरआई के सहयोग से भारत में केवल इंदौर शहर के क्लीन एयर केटलास्ट कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में इंदौर नगर पालिक निगम व मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से शहर में स्वच्छ व शुद्ध हवा हेतु परियोजना का संचालन 5 वर्ष तक किया जाएगा।

इसके लिए सोमवार को इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम के संचालन व रूपरेखा पर क्लीन एयर केटलास्ट टीम के साथ चर्चा की गई। इस दौरान सोर्स अवेरनेस स्टडी व अन्य इंटरवेंशन पर बातचीत हुई। परियोजना के अगले चरणो में स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन व जेंडर जैसे मुद्दों पर भी कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम के चरण एक में सोर्स अवेयरनेस स्टडी के लिये 1.2 करोड़ रुपये की मॉनिटरिंग इक्वीमेंट लगाया जाएगा। परियोजना में अन्य हस्तक्षेप के लिये अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्था भी अगले चरण में परियोजना में भाग लेगी। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, कौशिक हजारिका परियोजना मैनेजर, ईडीएफ, भवय शर्मा परियोजना मैनेजर, परियोजना अधिकारी मेघा नामदेव दुबे व अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version