कोलकाता, 15 जुलाई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हरिदेवपुर थाना इलाके से पकड़े गए जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के तीन आतंकियों के एक और सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 38 वर्षीय लालू सेन उर्फ राहुल कुमार के तौर पर हुई है। वह उत्तर 24 परगना के बारासात नगर पालिका क्षेत्र का रहने वाला है।

एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलमन नेशाकुमार ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई की रात राहुल को गिरफ्तार किया गया है। इसने आतंकियों को फर्जी आधार कार्ड, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने में मदद की थी। उसके पास से दो लैपटॉप, एक आईपैड, दो मोबाइल फोन और कई अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस के हाथों गिरफ्तार आतंकी नजीबुर रहमान का करीबी है। नेशा कुमार ने बताया कि उसने “हूंडी” के जरिए आतंकियों को आवश्यक वित्तीय मदद भी की थी। इसके अलावा भारतीय मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी उसी ने उपलब्ध कराए थे। उससे पूछताछ की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version