देश के नये पेट्रोलियम मंत्री के पदभार संभालने के अगले दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त से राहत मिली है। लगातार दो दिन की बढ़त के बाद आज तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया, यानि तेल कीमतें आज स्थिर रही हैं। हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ही पेट्रोलियम मंत्रालय का पदभार संभाला है। दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में एक बार फिर तेजी दिखने से घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में कटौती की उम्मीदों को झटका लगा है।
कहां पहुंचे पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 100.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।
मुंबई में फिलहाल पेट्रोल 106.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.18 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
कोलकाता में पेट्रोल 100.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92,65 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
चेन्नई में पेट्रोल 101.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.15 रुपये प्रति लीटर पर है।