मोहाली में शनिवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के पास विरोध कर रहे 200 अज्ञात लोगों के साथ आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद भगवंत मान और विधायक हरपाल सिंह चीमा समेत पार्टी के 23 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. ये जानकारी मोहाली के एसएसपी ने दी है. शनिवार को आम आदमी पार्टी ने सिसवां में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्महाउस पर जमकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान पुलिस की तरफ से सुरक्षा में लगाई गई बैरिकेड को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान की तबीयत खराब होने पर वो लौट गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस प्रदर्शन के बाद से मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
उधर सांसद भगवंत मान ने कहा कि राज्य के लोग जहां धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं एक शख्स अपने घर पर बैठकर मजे ले रहा है. उन्होंने कहा कि हम सीएम के फार्म हाउस का बिजली मीटर चेक करने आए हैं, जिससे पता चल सके कि यहां कितने घंटे बिजली की कटौती हो रही है. भगवंत मान ने आरोप लगाया कि अकाली दल और बीजेपी की सरकार में लागू पंजाब विरोधी बिजली समझौते और माफिया राज कैप्टन के शासन काल में भी धड़ल्ले से चल रहे हैं.
सांसद भगवंत मान ने कहा कि बिजली विभाग के मंत्री होने के नाते सीएम को मौजूदा बिजली संकट की जिम्मेदारी लेनी होगी. उधर बिजली संकट पर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के प्रदर्शन को भगवंत मान ने नौटंकी बताया. पिछले कई दिनों से लगातार प्रदेश में बिजली की लंबी कटौती की जा रही हैं. बिजली कटौती से लोगों को इस गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.