टीवी पर एक बार फिर सीरीयल ‘पवित्र रिश्ता’ की वापसी होने जा रही है। इस शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। जबसे इस शो के पार्ट 2 के बनने की खबर सामने आई थी, तबसे ही लोगों के मन में ये, सवाल था कि मानव का किरदार कौन निभाएगा। अब जब शाहीर शेख को इस किरदार के लिए चुन लिया गया है, और शूटिंग भी शुरू हो गई है। ऐसे में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। शाहीर ने इंस्टाग्राम कुछ तस्वीरें शेयर की है पहली तस्वीर में उनके साथ कुछ बच्चे नज़र आ रहे हैं, वहीं दूसरे में वो अर्चना यानी अंकितो लोखंडे के साथ दिखाई दे रहे हैं और तीसरी तस्वीर में अपनी रील लाइफ मां यानी कि एक्ट्रेस ऊषा नादकर्णी के साथ दिखाई दे रहे हैं।

इन तस्वीरों के साथ शाहीर ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाए गए मानव के आइकॉनिक किरदार को लेकर अपनी भावना जाहिर की है। शाहीर में अपने पोस्ट में लिखा है- ‘जब मुझे ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ के लिए एप्रोच किया गया था तो मैं चौंक गया था। कौन है जो सही दिमागी हालत में ऐसा किरदार निभाने की हिम्मत करेगा जिसे सुशांत ने अमर कर दिया है, मैं भी झिझक रहा था। फिर मैंने सोचा, मैं सुशांत को जानता हूं वो हर चुनौती का सामना खुलकर करता था इसलिए मैंने तय किया कि चाहे उसके निभाए किरदार को फिर से प्ले करना मुश्किल हो लेकिन इसके लिए कोशिश ना करना उससे भी ज्यादा मुश्किल होगा। मैंने वही किया जो सुशांत करता अगर वो मेरी जगह होता। मैंने चुनौती स्वीकार कर ली’।

वहीं अर्चना यानी अंकिता लोखंडे ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ की शूटिंग की पहली झलक फैंस के साथ साझा की है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाए गए मानव के किरदार में किसी और को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे हैं। शो की शूटिंग तो शुरू हो चुकी है। लेकिन इसे दर्शकों के बीच कब लाया इसपर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं देखने वाली बात ये भी होगी की जितना प्यार ‘पवित्र रिश्ता’ को दर्शकों ने दिया था, उतना ही प्यार ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ को भी मिलेगा या नहीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version