भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार अगले 5-6 दिनों तक भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश रहने की संभावना है. राजस्थान (Rajasthan) पश्चिम उत्तर प्रदेश, (West Up) हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में दक्षिण पश्चिम में मानसून के पहुंचने से कोई अनुकूल परिस्थितियों के विकसित होने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में भी व्यापक रूप से व्यापक बारिश होने की संभावना है.

देश की राजधानी दिल्ली में कल यानी 3 जुलाई को जो राहत की फुहारें पड़ी तो उसका असर आज (रविवार) भी कायम है. हवाओं में ठंडक और तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज (रविवार) यानी 4 जुलाई को भी बूंदाबांदी और हल्की बारिश (Thunderstorm with Rain) की संभावना है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 24 डिग्री सेल्सियल जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 39 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

इन इलाकों में लू का असर कम

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी एवं पर्वतीय इलाकों में लू का असर कम हो गया है. अगले पांच दिन लू चलने की संभावना नहीं है. आगामी पांच दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आस-पास के इलाकों में हुई बारिश से लू के प्रकोप से राहत मिली है.अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

जयपुर मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजस्थान में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी का कहर जारी है. प्रदेश में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान चुरू व करौली में सबसे अधिक 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version