पोर्नोग्राफी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और जाने-माने बिजसनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कोर्ट ने राज कुंद्रा और रयान थोरपे की न्यायिक हिरासत को बढ़ाते हुए उन्हें 14 दिनों के लिए जेल में भेज दिया है। राज पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का आरोप है।

आज खत्म हो रही न्यायिक हिरासत के बाद आज राज कुंद्रा को मुंबई के किला कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें औरर यान थोरपे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राज कुंद्रा के वकील ने जमानत के लिए अर्जी दी है। जमानत अर्जी का आधार ये है कि जांच खत्म हो गई है। राज को अब जमानत दी जानी चाहिए।

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (45) को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में रोजाना हो रहे नए-नए खुलासे चर्चा में बने हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब क्राइम ब्रांच की टीम राज कुंद्रा को लेकर उनके घर पहुंची तो शिल्पा अपने पति पर भड़क गईं।

मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया, ‘शिल्पा इस जांच से बहुत परेशान थीं। वह कुंद्रा से बहस करने लगीं और उन पर चिल्लाने लगीं। शिल्पा ने राज से पूछा कि उन्हें यह करने की जरूरत क्या थी और उन्होंने यह सब क्यों किया। शिल्पा ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उन्हें राज के ऐप कंटेट के बारे में नहीं पता था।

सूत्रों के मुताबिक, पोर्नोग्राफी मामले में राज को अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा था ऐसे में उन्होंने मार्च में ही अपना फोन बदल दिया था जिससे कि किसी डाटा को रिकवर ना किया जा सके। जब क्राइम ब्रांच की टीम ने उनसे उनके पुराने फोन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने फेंक दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version