तिरुवनंतपुरम: केरल में जीका वायरस का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. अब पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में जीका वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 28 हो गई है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया, केरल के अनायरा में दो, कुन्नुकुझी-पट्टम-पूर्वी किले में एक-एक व्यक्ति जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया क्योंकि राज्य में जीका वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है.

जीका प्रभावित क्षेत्र चिन्हित, मच्छरों को खत्म करने के कदम उठाए जा रहे
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को कहा कि यहां अनायरा के तीन किलोमीटर के दायरे में जीका वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र की पहचान की गयी है और यहां मच्छरों को खत्म करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं ताकि वे दूसरी जगहों तक नहीं फैल सकें.

 

मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राजधानी में जीका संक्रमण के मद्देनजर जिला चिकित्सा कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जीका संक्रमण के अब तक सामने आए सभी मामले इसी शहर से आए हैं. उन्होंने बताया, कंट्रोल रूम बनाने और मच्छरों को खत्म करने के लिए फॉगिंग आदि करने का फैसला बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बुलाई गयी एक विशेष बैठक में लिया गया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version