कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में ईंधन के दाम उछाल को लेकर सरकार पर हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा, खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी- बस जनता को खाने नहीं दे रहे। शेयर किए गए आर्टिकल का हेडलाइन है तेल के दाम बढ़ने से खाना पीना महंगा।
खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी-
बस जनता को खाने नहीं दे रहे।
बता दें कि देश में लगातार ईंधन के बढते दाम को लेकर कांग्रेस सरकार को घेर रही है। कांग्रेस पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और कई खाद्य वस्तुओं की दामों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए आगामी 15 जुलाई तक देश के 23 शहरों में संवाददाता सम्मेलनों का आयोजन करेगी।पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन संवाददाता सम्मेलनों को पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता संबोधित करेंगे और इनमें महंगाई के कारण जनता का पेश आ रही मुश्किलों का उल्लेख करने के साथ ही सरकार की ‘जनविरोधी नीतियों’ को भी उजागर करेंगे।